Tafcop Customer Care दोस्तों आज हम आप लोगों को बताएंगे कि आप लोग Tafcop Official Website (sancharsaathi.gov.in/Home/contactus.jsp) के Tafcop Customer Care से किस तरीके से आप लोग बात कर सकते हैं, और आपका नाम पर अगर Fake Sim Card Activate हो गया है। तो उसको आप Tafcop Customer Care से बात करके जल्दी से जल्दी बंद करवा सकते हैं। दोस्तों आप लोगों को एक जरूरी बात बता देते हैं, कि अगर आप लोग कोई सिम कार्ड बंद करना चाहते हैं दो सिम कार्ड को बंद करने से पहले अच्छी तरीके से जांच करने की वह आपका personal sim card तो नहीं है। नहीं तो आप एक बार अगर बंद करने का request डाल देंगे तो आपका सिम कार्ड बंद हो जाएगा और कहीं आपका वह पर्सनल सिम कार्ड निकला तो आपको आगे चलकर बहुत ज्यादा दिक्कत हो जाएगी, तो आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे।

Tafcop Customer Care से बात किस लिए करें,
दोस्तों अगर आपका नाम से Fake Sim Card कोई Activate हुआ है, और उसको आप बंद किए हैं और पिछले एक या दो Month से आपने उसकी Request ID भी आपको मिला है। और वह Fake Sim Card अभी तक बंद नहीं हुआ, तो इसके लिए आपको क्या करना होता है, जब आप इतना Time Wait कर लेते हैं, और उसके बाद भी जब वह Fake Sim Card नहीं बंद होता, तब आपको Customer Care Service की जरूरत होती है। कि Tafcop Customer Care से आप बात करके उनसे आप जब directly बताएंगे, उनको कि मेरा यह Problem है, और यह मेरा Request ID है, और मेरा अभी तक एक Fake Sim Card Activate है, और उसको मुझे बंद करना है।
Tafcop Customer Care Email ID,
लेकिन मैं उसको बंद नहीं कर पा रहा हूं, तो वहां से आपको एक अच्छा Response मिलता है, और आपका Fake Sim Card जो बना रहता है। उसको वह लोग बंद कर देते हैं, तो अभी आप Customer Care संपर्क करना चाहते हैं। आप लोगों के लिए ऑफिशल Email ID हमने दी है, तो आप उनके Email ID: help-sancharsaathi@gov.in पर Mail भेज सकते हैं।
और Mail भेजने का तरीका आपको आपका Name लिखना होगा, और आप अपना Request ID डालेंगे और क्या दिक्कत हो रही है। आप उसको लिख देंगे बस आपको कुछ नहीं करना बाकी आपको वह उधर से Response दे देंगे। की क्या दिक्कत आ रही है जिस वजह से आपका जो Fake Sim Card बना हुआ है। वह अभी तक बंद नहीं हुआ है और अगर आपको कोई और भी दिक्कत हो तो भी आप इस (Email help-sancharsaathi@gov.in) से आप संपर्क कर सकते हैं, और आपको हर चीज की जानकारी वहां से मिल जाएगी। थोड़ा टाइम जरूर लगेगा आप जब एक बार Email भेजेंगे तो 24 से 48 घंटे में आपको reply मिल जाएगा। कि आपकी Problem solve हुई है या नहीं हुई है, तो दोस्तों आप लोग बताएं कि आप लोगों को यह Bloge कैसा लगा अगर अच्छा लगा हो तो आप लोग अपने दोस्तों के साथ भी share कर दें।


Tafcop की Official Website Click Here TAFCOP (sancharsaathi.gov.in)
- Tags:-
- Tafcop Customer Care,
- tafcop Portal,
- tafcop bihar,
- tafcop kya hai,
More Information Click Here अगर आपका नाम पर फर्जी सिम कार्ड किसी ने बना लिया है तो उसको बंद कैसे करें
FAQ,
Ans 1. Yes tafcop.sancharsaathi.gov.in a government site.
Ans 2. help-sancharsaathi@gov.in.
- कैसे आपके नाम पर Fake Sim Card Activate कर लेते हैं?
- Tafcop Bihar sim card के बारे में जानकारी ले 1 click में चेक कर सकते हैं
- Tafcop पर अपने सिम कार्ड जांचे नहीं तो आप बहुत बुरे फंस सकते हैं?
- How to check how many SIMs on aadhar card?
- Tafcop sanchar saathi portal कैसे काम करता है
- Tafcop Marathi एका क्लिकवर तुमचे sim card शोधा
- Tafcop.dgtelecom.gov in sim card check कैसे करें
- Tafcop Telugu మీ పేరు మీద ఎంత సిమ్ కార్డ్ ఉంది
- Tafcop पोर्टल क्या है
- Tafcop kya hai in Hindi हिंदी