Tafcop पर अपना सिम कार्ड किस तरीके से हम लोग पता कर पाए कि हमारे नाम पर कितने सिम कार्ड एक्टिवेट है। इसके बारे में जानने के लिए क्या प्रोसीजर होता है। क्या प्रक्रिया से हम लोग गुजार सकते हैं कि हम लोग अपने सिम कार्ड के बारे में बहुत ही आसानी से जानकारी कर पाए और हमें कोई प्रॉब्लम भी ना हो तो आज हम इसी के बारे में आप सबको बताएंगे। किस तरीके से आप लोग अपने सिम कार्ड के बारे में जानकारी कर पाएंगे कि आप लोगों को पता हो कि आपका नाम पर कितने सिम कार्ड इस वक्त एक्टिव चल रहे हैं तो सारी जानकारी के लिए आप हमारा ब्लाग देखते रहें।
Tafcop पर कैसे अपना सिम कार्ड चेक करें?
सिम कार्ड चेक करने से पहले आप लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए उसको मैं आपको आगे बता दूंगा। लेकिन पहले मैं आप लोगों को बता देना चाहता हूं सिम कार्ड आप लोग किस तरीके से चेक कर सकते हैं। सबसे पहले आप लोगों को tafcop की ऑफिशल वेबसाइट tafcop.sancharsaathi.gov.in पर जाना होगा। वहां पर जाने के बाद आप लोगों को मोबाइल नंबर भरने का ऑप्शन आएगा। मोबाइल नंबर जैसे ही आप लोग भर देंगे, उसके बाद आप लोगों को एक कैप्चा कोड दिखेगा। उसको भी आप लोगों को भरना है।
उसके बाद वैलिडेट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आप लोगों के इस मोबाइल नंबर पर एक sms जाता है। ओटीपी उस ओटीपी को आपको उस बॉक्स में भर देना अगर ओटीपी नहीं जाता है। तो आप लोगों को रीसेंट करने का भी ऑप्शन मिलता है आप लोग ओटीपी को दोबारा भेज सकते हैं। और बार-बार ओटीपी ना भेजें क्योंकि ज्यादा बार अगर आप लोग भेजते हैं तो आप लोगों को ओटीपी नहीं आएगा अपने मोबाइल में भी चेक कर लें अगर ओटीपी नहीं आ रहा है तो हो सकता है।
आपके मोबाइल में ही कोई प्रॉब्लम हो या आपके मोबाइल में नेटवर्क ना हो तो सारी बातें जब आप लोग चेक कर लें अगर आप लोगों का ओटीपी आ गया है। तो आप लोग ओटीपी दर्ज करें ओटीपी दर्ज करने के बाद जैसे ही लोगों बटनपर क्लिक करेंगे। आप लोगों को आपकी सिम कार्ड सारे दिख जाएंगे। इस तरीके से आप लोग अपने सिम कार्ड के बारे में जानकारी कर सकते हैं।
सिम कार्ड चेक करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें?
सिम कार्ड चेक करने से पहले आप लोगों को किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए सबसे पहले आप लोगों को एक बार ध्यान रखती है। बिना जानकारी के आप लोग सिम कार्ड चेक ना करें नहीं तो आप लोगों का सिम कार्ड चेक करने के बाद आप लोगों को बहुत ही ज्यादा परेशानी होगी। और अगर गलती से भी अपने सिम कार्ड बंद करने की रिक्वेस्ट डाल दी और वह सिम कार्ड आपका पर्सनल नंबर निकाला तो आप लोग फिर कुछ नहीं कर पाएंगे।
आपका पर्सनल सिम कार्ड बंद हो जाएगा आप लोगों को बहुत ही परेशानी उठानी पड़ेगी। तो इसलिए आप लोगों को इस बातों का ध्यान रखना है और आप लोगों को कोई भी सिम कार्ड बंद करने से पहले एक बार अच्छी तरीके से जानकारी कर लेनी चाहिए, कि वह सिम कार्ड हमारा है या नहीं तो अच्छे से जानकारी करने के बाद आप लोग कोई भी कदम उठाए क्योंकि बहुत लोगों ने अपना सिम कार्ड बंद कर लिया है। और गलती से उन्होंने क्लिक करके तो इसलिए आप लोगों को इस बात का ध्यान रखना है।
सिम कार्ड बंद करने का प्रोसेस क्या है?
अगर कोई भी सिम कार्ड आपको बंद करना है। तो आपको नॉट माय नंबर या नॉट रिक्वायर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा लेकिन ध्यान से अगर आपने गलती से भी नॉट माय नंबर किसी दूसरे सिम कार्ड पर क्लिक कर दिया तो आपका जो वह सिम कार्ड होगा बंद हो जाएगा वह आप इस्तेमाल भी कर रहे होंगे। तो भी आपका सिम कार्ड बंद हो जाएगा और आपको बहुत ही परेशानी होगी तो इस बात का ध्यान रखें कोई भी सिम कार्ड बंद करने से पहले आपको अच्छे से चेक कर लेना होगा।
Tafcop कस्टमर केयर से कैसे बात करें?
कस्टमर केयर से बात करने के लिए सबसे पहले आप लोगों को ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर जाने के बाद कांटेक्ट वाले पेज पर जाएं वहां पर आप लोगों को एक ईमेल मिलता है। उस ईमेल पर आप लोगों की जो भी प्रॉब्लम आ रही है अगर आपको ओटीपी नहीं आ रहा है। आपने सिम बंद किया अभी तक बंद नहीं हुआ है या गलती से आपने अपना पर्सनल सिम बंद कर दिया है। तो सारी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन आप लोगों को ईमेल पर मिलेगा तो आप लोग ईमेल पर जाएं और वहां जाने के बाद आप लोग संपर्क कर सकते हैं और जो भी प्रॉब्लम होगी आपकी सॉल्व कर दी जाएगी।
More Information Click Here अगर आपका नाम पर फर्जी सिम कार्ड किसी ने बना लिया है तो उसको बंद कैसे करें
Tafcop की Official Website Click Here TAFCOP (sancharsaathi.gov.in)
- Tags:-
- Tafcop se pura number kaise nikale,
- how do i check how many sims are activated on my identity card,
- Tafcop पोर्टल क्या है,
- tafcop uttar pradesh,
- एयरटेल सिम कार्ड कैसे चेक करें आपका नाम पर कितने सिम कार्ड हैं?
FAQ,
Ans 1. यह वेबसाइट गवर्नमेंट के द्वारा बनाई गई है [Website content managed by Department of Telecommunications, Ministry of Communications, GoI Designed, Developed and Hosted by Centre for Development of Telematics (C-DOT)] आप लोगों को जो भी काम करना है आप लोग इस पर कर सकते हैं। क्योंकि यह गवर्नमेंट की ही साइट है तो बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है।
Letest Blogs
- Tafcop consumer portal 2024 पर क्या होता है
- Tafcop Bihar Portal में अपने सिम कार्ड के बारे में कैसे जानकारी कर सकते हैं?
- कैसे आपके नाम पर Fake Sim Card Activate कर लेते हैं?
- Tafcop Bihar sim card के बारे में जानकारी ले 1 click में चेक कर सकते हैं
- Tafcop पर अपने सिम कार्ड जांचे नहीं तो आप बहुत बुरे फंस सकते हैं?
- How to check how many SIMs on aadhar card?
- Tafcop sanchar saathi portal कैसे काम करता है
- Tafcop Marathi एका क्लिकवर तुमचे sim card शोधा
- Tafcop.dgtelecom.gov in sim card check कैसे करें
- Tafcop Telugu మీ పేరు మీద ఎంత సిమ్ కార్డ్ ఉంది