Tafcop sanchar saathi portal कैसे काम करता है

Tafcop sanchar saathi portal दोस्तों आप लोगों को Tafcop sanchar saathi portal के बारे में आज हम बताएंगे कि इसमें क्या-क्या काम होता है, Tafcop sanchar saathi portal सरकार के द्वारा बनाई गई है, यह website https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/ बिलकुल सेफ है आप लोग यहां पर जो भी जानकारी मिलेगी वह बिल्कुल सही होगी आप हमारा पूरा blog पढ़िएगा आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।

Tafcop sanchar saathi portal
Tafcop sanchar saathi portal

Tafcop sanchar saathi portal kya hai

Tafcop sanchar saathi portal के बारे में अगर हम आपको बताएं तो यह वेबसाइट बनाई गई है, आप सबके लिए आप सब लोग अपना सिम कार्ड के बारे में जानकारी ले सकते हैं, अगर आपका कोई सिम कार्ड खो गया है, और आप उसको use नहीं करना चाहते हैं, आप उसे बंद करना चाहते हैं तो आप इस Tafcop sanchar saathiportal https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/ वेबसाइट में जाकर आराम से उस sim card को बंद कर सकते हैं, और अगर आपका नाम पर किसी ने sim card बना लिया है, और आपको पता नहीं है तो भी आप उस सिम कार्ड को बंद कर सकते हैं, लेकिन आप लोगों को एक चीज ध्यान रखना होगा अगर आपका पर्सनल सिम कार्ड जो कि आप use कर रहे हैं, 

अगर गलती से भी आपने उसको भी बंद करने का message भेज दिया तो वह भी सिम कार्ड बंद हो जाएगा और आपके आने वाले समय में बहुत ज्यादा दिक्कत होगी क्योंकि एक बार जो सिम कार्ड का आप request भेज देंगे, वह फिर बंद हो जाएगा चाहे वह आपका हो या आपका ना हो तो इस बात का ध्यान आप लोग रखें कि जो भी सिम कार्ड पर Not My Number पर क्लिक करें तो आप उसको ध्यान रखें नहीं तो आपको बहुत ज्यादा दिक्कत होगी और जो भी आपका personal mobile number हो उसमें required My Number पर क्लिक कर दें, और यह सारे जैसे ही आप काम कर देंगे तो आपको एक request नंबर मिलेगा उस request नंबर से ही आप अपने सिम कार्ड को track कर सकते हैं, 

More information Tafcop sanchar saathi portal kya hai

Tafcop sanchar saathi portal की https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/ ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद ही आपको अपना mobile number डालना होगा और आपके पर्सनल मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा OTP जैसे ही डालेंगे आपके सामने आपके सारे mobile number show हो जाएंगे बाकी सारा प्रोसेस मैंने ऊपर बता दिया है, उसी तरीके से आपको अपने कोई भी सिम कार्ड को अगर बंद करना है तो आप बंद कर सकते हैं अगर आपको कोई दिक्कत लग रही हो तो नीचे comment box में कमेंट करके हमें बता सकते हैं।

Customer care contact Number Tafcop sanchar saathi portal

More Information Click Here अगर आपका नाम पर फर्जी सिम कार्ड किसी ने बना लिया है तो उसको बंद कैसे करें

Tafcop की Official Website Click Here TAFCOP (sancharsaathi.gov.in)

  • Tags- Tafcop sanchar saathi portal,
  • Tafcop consumer portal,
  • tafcop bihar,

FAQ

Is Tafcop Tracking a government site?

Yes tafcop.sancharsaathi.gov.in a government site.

What is the email id of Tafcop Tracking website?

help-sancharsaathi@gov.in.

दोस्तों मेरा नाम शिवम है और मैं उत्तर प्रदेश का निवासी हूं मुझे लिखना बहुत पसंद है और मैं आपके लिए जो भी आर्टिकल लिखता हूं, उसके बारे में काफी रिसर्च करता हूं उसके बाद ही आप सबके लिए आर्टिकल लेकर आता हूं, और अगर आपको मुझसे संपर्क करना है तो आप लोग नीचे कमेंट में भी संपर्क कर सकते हैं, और आप लोगों के लिए ईमेल भी दिया गया है ईमेल पर भी आप लोग संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment